नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम के अभय खंड स्थित बिनसर मंदिर में गोलू देवता की मूर्ति स्थापना के दूसरे वार्षिकोत्सव को 11 जनवरी 2026 को भव्य रूप से मनाने की दिशा में तैयारी शुरू हो गई है। उत्तराखंड समाज के लोगों ने इसकी रूपरेखा तय करने के लिए रविवार को बैठक का आयोजन किया। जिसमें कार्यक्रम को सुंदर व भव्य बनाने को लेकर लोगों ने चर्चा की। वार्ड-79 पार्षद हरीश कड़ाकोटी ने बताया कि इस साल कार्यक्रम को पहले से बेहतर बनाने के लिए उत्तराखंड से लोक नृत्य के कलाकारों को बुलाया जा रहा। बैठक में मंदिर प्रधान अमर सिंह बंगारी, सरोजनी रावत, मोहन सिंह नेगी, शिबराज रावत, हरसिंह मेहता, सोबन सिंह कड़ाकोटी, कुंदन सिंह रावत सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...