अल्मोड़ा, अक्टूबर 8 -- सौला द्वितीय से नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य शांति उप्रेती ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने स्वर्गाश्रम बिनसर महादेव मंदिर सहित आस पास के पौराणिक महत्व के मंदिरों को मंदिर माला मिशन में शामिल करने की मांग उठाई। कहना था कि चमड़खान ग्वेलदेवता मंदिर और स्वर्गाश्रम बिनसर महादेव मंदिर को मानसखंड माला मिशन योजना में शामिल करना जरूरी है। इससे जहां धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा, वहीं क्षेत्र के विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी। उन्होंने ड्योड़ाखाल-पस्तौड़ावार-चमड़खान मोटर मार्ग निर्माण की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति की मांग भी उठाई। कहा कि यह मार्ग 2021 में मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल किया गया था। सीएम ने मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...