लातेहार, फरवरी 27 -- लातेहार,प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के तरवाड़ीह पंचायत के बिनगाड़ा गांव के परहिया टोला (बेहराटांड़) में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव हैं। यहां पानी की गंभीर समस्या है। उक्त टोला में दीपू परहिया, सीमन मुंडा और गोपाल प्रसाद के घर के पास लगा जल मीनार खराब पड़ा हुआ है। यहां के बुजुर्ग ग्रामीण सूप दौरा बनाकर अपने जीविका चलते हैं। जबकि कमाई का कोई भी साधन नहीं होने से यहां के अधिकांश युवा पलायन कर जाते हैं। हालांकि कुछ गांव के लोगों द्वारा खेती-बाड़ी की जाती है। परंतु पटवन का साधन नहीं होने के कारण फसल सूख या बर्बाद हो जाते हैं। इधर इस संबंध में संतोष परहिया,दीपू परहिया ,भुलास परहिया, अर्जुन परहिया ने बताया कि खराब पड़े जलमीनार और मूलभूत सुविधाओं को बहाल और गांव को विकसित करने को लेकर किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा कोई उचित कदम नहीं उ...