कानपुर, अगस्त 7 -- कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र के शंभुआ आरओबी के पास तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो पलट गया और चालक की दबने से मौत हो गई। इतना ही नहीं शार्ट सर्किट से ऑटो केबिन में आग लग गई। जबकि, घटना से कानपुर-सागर हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने ऑटो की आग बुझाई। धीरपुर निवासी किसान जगमोहन कुशवाह का 27 वर्षीय बेटा शिव सिंह ऑटो चालक था। बुधवार देर रात करीब एक बजे शिव सिंह सवारियों को छोड़कर ऑटो लेकर से घर लौट रहा था। शंभुआ आरओबी से उतरते ही जैसे उसने धीरपुर गांव के लिए ऑटो मोड़ी तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो पलटने चालक उसमें बुरी तरह फंस गया। फिर चंद सेकेंड में शार्टसर्किट से ऑटो में आग भी लग गई। चीख-पुकार सुन वहां से गुजर रहे कार सवार तीन युवकों ने जैसे-तैसे चालक को बाहर नि...