औरैया, नवम्बर 16 -- कस्बे की सब्जी मंडी में सीसीटीवी कैमरे लगाते समय एक युवा मिस्त्री की छत से गिरकर मौत हो गई। काम के दौरान संतुलन बिगड़ने से युवक पहले टीन शेड और फिर जमीन पर जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान खरगपुर निवासी 28 वर्षीय राहुल उर्फ प्रबल प्रताप पुत्र धीरेन्द्र सिंह सेंगर के रूप में हुई है। राहुल की शादी इसी साल 5 जून को उन्नाव निवासी सेजल के साथ हुई थी, जिसे वह दो दिन पहले ही उसकी बहन की शादी में शामिल होने के लिए मायके छोड़कर आया था। जानकारी के अनुसार, राहुल अपने साथी शिवम सविता निवासी पुसौली और शिववीर के साथ सब्जी मंडी स्थित एक किराने की दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगा रहा था। राहुल छत पर काम कर रहा था, जबकि उसके साथी नीचे मौजूद थे। काम...