औरैया, अक्टूबर 24 -- बिधूना कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी के साथ हुई दुष्कर्म की वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। घटना गुरुवार और शुक्रवार की बीच की रात लगभग तीन बजे की बताई जा रही है। आरोपी युवक रहमत अली ने किशोरी को किसी बहाने से घर से बाहर बुलाया और बातों में फंसाकर उसे एक सुनसान खेत की ओर ले गया। वहां उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसे डराया-धमकाया और गंभीर रूप से चोट पहुंचाई। वारदात के बाद आरोपी किशोरी को खून से लथपथ और बेहोशी की हालत में वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो उन्होंने किशोरी को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। ग्रामीणों ने तुरंत किशोरी के परिजनों को सूचना दी। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत उसे स्थानीय अस्पताल ले गए। उसकी हालत गंभीर होने के कारण पुलिस को भी खबर ...