औरैया, दिसम्बर 17 -- बिधूना, संवाददाता। तहसील के सामने दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी के बाद ईंट-पत्थर चलने की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कस्बा निवासी शनि भदौरिया ने बताया कि सोमवार को वह तहसील के सामने कृष्णा ढावा से खाना खाकर लौट रहा था, तभी रास्ते में कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद बुधवार को तहसील जा रहे शनि को कुछ युवकों ने देख लिया और गाली-गलौज करने के बाद ईंट-पत्थर चला दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख युवक मौके से भाग गए। पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया और उसकी स्कूटी की डिग्गी की जांच की। इसमें करीब दो लाख रुपये मिले, जो युवक ने रठगांव स्थित बैंक से निकालकर लाया था। पुलिस ने युवक को कोतवाली में हिरासत में रखा और उसके स्वजन को बुलाकर पैसे सौंप ...