औरैया, दिसम्बर 20 -- बेला, संवाददाता। शनिवार शाम थाना क्षेत्र के बिधूना मार्ग पर गैली मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल सीएचसी बेला पहुंचाकर प्राथमिक उपचार दिया गया है। पुलिस एवं स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घायल होने वाले व्यक्तियों की पहचान औसन सिंह पुत्र राकेश कुमार और हुकुम सिंह पुत्र मिथलेश कुमार के रूप में हुई। हुकुम सिंह ने बताया कि वे बेला से अपने गांव बिखरा जा रहे थे। जैसे ही वे गैली मोड़ के पास पहुंचे, तब बिधूना की तरफ से आ रही एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद, टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना तुरंत डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस पीआरवी 7033 घटनास्थल पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी बेला ...