कानपुर, फरवरी 27 -- कानपुर। बिधनू स्थित रमईपुर-जहानाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार बस की टक्कर से तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजन ने शव को रमईपुर-जहानाबाद मार्ग पर रखकर रोड जाम कर दिया। सर्किल के फोर्स समेत नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। करीब छह घंटे के हंगामे के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका। साढ़ के छतेरूआ गांव निवासी अनीस के परिवार में पत्नी सोनी और तीन बच्चे प्रशांत, निशांत और तीन वर्षीय आयुष हैं। परिजन ने बताया कि अनीस के साढू अनिल शंखवार का घर बिधनू के हाथीपुर में है। बुधवार को उनकी बेटी श्रद्धा को मुंडन था, जिसमें शामिल होने के लिए सोनी तीनों बच्चों के साथ गई थी। गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे आयुष और प्रशांत अपनी नानी शिवरानी के साथ खेत गए थे...