कानपुर, मार्च 21 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। बिधनू में सागर हाईवे पर मगरासा गांव के पास महोबा जा रही रोडवेज बस की बोरे लदे ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ट्रक खाई में जाकर पलट गया। बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने क्रेन मंगवा क्षतिग्रस्त बस को किनारे करवा यातायात बहाल कराया। चालक मौदहा निवासी शिवकुमार और परिचालक जितेंद्र पाल महोबा जा रहे थे। बस में दो दर्जन सवारियां थीं। चालक-परिचालक के अलावा सूरज, मानसी पटेल, शिवकुमार, दिव्य प्रकाश, लल्लो देवी, मनतशा खान घायल हो गईं। थाना प्रभारी ने बताया कि जनहानि नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...