मधुबनी, अगस्त 5 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। सावन के पवित्र महीने की अंतिम सोमवारी पर झंझारपुर स्थित बिदेश्वरस्थान मंदिर में श्रद्धालुओं का भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं, जो भगवान शिव को जल चढ़ाने और पूजा-अर्चना करने के लिए बेसब्री से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, स्थानीय पुलिस प्रशासन ने तुरंत सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी। मंदिर के चारों ओर अतिरिक्त पुलिस बल किया गया। सोमवार दोपहर एक बजे तक भक्तों का तांता लगा रहा, जिसके बाद धीरे-धीरे भीड़ में कमी आनी शुरू हुई।बिदेश्वरस्थान मंदिर के अलावा, झंझारपुर के अन्य प्रमुख शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। शांतिनाथ महादेव मंदिर, भैरवस्थान स्थित महादेव मंदिर और नगर परिषद के पंचानाथ मंदिर में...