हाजीपुर, जून 30 -- बिदुपुर l संवाद सूत्र थाने की पुलिस ने दाऊदनगर के समीप से एक लग्जरी कार में छिपाकर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब जप्त कर ली l पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर और कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की l छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष पंकज कुमार कर रहे थे l गिरफ्तार सोनू कुमार पिता इंद्रदेव राय समस्तीपुर जिलांतर्गत मोहनपुर सहायक थाने के करारी गांव का रहने वाला बताया गया है l मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना थी कि दूसरे राज्य से एक लग्जरी कार में छिपाकर शराब लाया जा रहा है l पुलिस ने दाऊदनगर में चेकिंग शुरू कर दिया l जैसे ही कार को रोका कि ड्राइवर भागने लगा कि पुलिस ने दबोच लिया l जांच के दौरान इंजन और बॉडी में छिपाकर रखे लगभग 157 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त किया गया और सोनु कुम...