हाजीपुर, सितम्बर 29 -- बिदुपुर,संवाद सूत्र। जमीन विवाद को लेकर हुई एक हिंसक घटना में 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के बाजितपुर मलाही गांव के वार्ड संख्या 12 की है,जहां दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट के बाद पीड़ित को पहले बिदुपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल चनारिक सिंह ने बताया कि उनके भाई ने लगभग 6 कठ्ठा जमीन को लेकर ही उन पर हमला बोल दिया। उन्होंने आरोप लगाया,जब मैं घर पर अकेला था, मेरे भाई ने चार-पांच लोगों के साथ दरवाजे पर हमला बोल दिया। वे सभी लाठी-डंडे से लैस थे और उन्होंने मेरे सिर में गंभीर चोट पहुंचाई। शरीर पर कई जगह गहरे घाव हैं। घटना को लेकर चनारिक सिंह के पुत्र अमोद सिंह ने बताया की अपने पिता को खून से लथपथ देखकर उन्होंने...