हाजीपुर, सितम्बर 29 -- बिदुपुर । संवाद सूत्र प्रखंड के नावानगर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ने वाला वर्ग 05 का छात्र स्कूल की दो मंजिला छत से गिर गया। छात्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उसे प्राइमरी उपचार के बाद बिदुपुर अस्पताल से हाजीपुर सदर रेफर किया गया था। जिसके बाद उसकी स्थिति को देखते हुए उसके परिजन निजी अस्पताल में ले गए हैं जहां वह आईसीयू में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। हादसा शुक्रवार का है। मिली जानकारी के अनुसार नावानगर गांव के रणजीत कुमार राय का बेटा रियांस सम्बंधित स्कूल में वर्ग पांच का छात्र है। शुक्रवार वह अन्य छात्रों के साथ छत पर खेलने चला गया। खेलने के क्रम में ही वह छत से नीचे गिर गया। छात्र को नीचे गिरते देख स्कूल के बगल के घरवालों ने शोर मचाया तब जाकर स्कूल के एचएम और शिक्षक को घटना की जानकारी मिली और स्कूल प्रबंधन की...