हाजीपुर, अगस्त 7 -- बिदुपुर,संवाद सूत्र। न्यायालय में चल रहे मामले को दरकिनार करके बिदुपुर सीओ द्वारा दाखिल खारिज कर दिए जाने के विरोध में कंचनपुर गांव के धर्मवीर कुमार बिदुपुर अंचल कार्यालय के समीप अपने परिवार के साथ बुधवार को अनशन पर बैठ गए l इससे पूर्व अनशन पर बैठने की सूचना बिदुपुर सीओ, बीडीओ और जिला के वरीय अधिकारी को दे चुके थे l अनशन पर बैठे धर्मवीर कुमार ने बताया कि हमारे एक पट्टीदार द्वारा मेरे हिस्से की जमीन सहित जमीन बेच दिए है। जबकि हमलोग उस जमीन पर मालिकाना हक के लिए न्यायालय में टाइटिल सूट दाखिल किया जा चुका है l उन्होंने दाखिल खारिज से पूर्व अंचल कार्यालय में जाकर सीओ से आपत्ति दर्ज कराई और टाइटिल वाद संख्या-147/25 न्यायालय लंबित होने की बात बताई। धर्मवीर ने बताया कि बीते 30 जून 2025 को अंचल कार्यालय से जारी नोटिस मुझे 04 ज...