हाजीपुर, सितम्बर 24 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधि का ग्राफ बढ़ गया है। अपराधी बेखौफ हो गए है। चेचर खानपुर पकड़ी मार्ग में एक्सिस बैंक के रिलेशन मैनेजर की गोली मारकर हत्या के बाद थाना क्षेत्र के पानापुर चौक चंदपुरा मार्ग एक युवक से बाइक लूट की घटना सामने आई है। चकौसन मुस्तफापुर के रहने वाले आदित्य कुमार अपने दोस्त से मिलने चांदपुरा जा रहे थे। इस दौरान पानापुर चौड़ ब्रह्म स्थान के पास एक व्यक्ति ने आदित्य से लिफ्ट मांगी। जैसे ही आदित्य ने बाइक रोकी, पास की झाड़ियों से दो और बदमाश निकल आए। तीनों ने मिलकर आदित्य की पिटाई की। पिटाई के दौरान आदित्य गिर गया। बदमाश उनकी बाइक लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची बिदुपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। लोग बताते है कमजोर पुलिसिंग भांपकर अपराधी सक्रिय हो ग...