हाजीपुर, मई 10 -- बिदुपुर l संवाद सूत्र बिदुपुर शीतलपुर चकमसुद मठ के प्रांगण में भारत के महान शूरवीर महारणा प्रताप की जयंती आयोजित किया गया। बिदुपुर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष टिंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बिदुपु पूर्वी मंडल अध्यक्ष रामाकांत गिरी संचालन पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए,महाराणा प्रताप एवं भामा शाह के जयकारा लगाए। मौके पर कहा गया कि महाराणा प्रताप ने अपनी ऐतिहासिक वीरता,स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति से इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखवाया है जिसके कारण हम सभी आज भी उन्हें श्रद्धा और सम्मान से याद करते है l उन्होंने समाज के हर वर्ग और तबके के लोगों को साथ लेकर चलने वाले ऐसे राजा थे, जो घास की रोटी खाना पस...