हाजीपुर, जुलाई 6 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र भाजपा बिदुपुर पश्चिमी मंडल का बूथ सशक्तिकरण अभियान हेतु बसंतपुर ककरहटा के एक निजी आवास में एक बैठक हुई l बैठक में भाजपा वैशाली दक्षिणी के जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा एवं राघोपुर के पूर्व विधायक सतीश कुमार,आईटी केंद्रीय टीम राघोपुर विधानसभा प्रभारी श्रीकांत लवनिया शामिल हुए। बैठक में बूथ सशक्तिकरण को लेकर बिदुपुर पश्चिमी मंडल के सभी 95 बूथ की प्रभारी नियुक्त किया गया, सभी बूथ प्रभारियों को एलएडी के माध्यम से समझाया गया, किस तरह से हर बूथ पर सौ परिवार से मिलकर उन्हें पार्टी जोड़ना है, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने सभी पंचायत अध्यक्षों को कहा की अपने पंचायत के सभी पुराने एवं नए कार्यकर्ता एवं बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करे और अभी मतदाता पुननिरीक्षण का काम हो रहा है। इसमें अपने पार्टी के सभी कार्यकर्ता लग ...