हाजीपुर, अक्टूबर 13 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाना क्षेत्र के अमेर गांव के वार्ड नंबर 13 की एक दर्दनाक घटना सामने आई है,जहां शनिवार की शाम एक 5 वर्षीय बच्चा लापता हो गया है। लापता बच्चे का नाम सुशांत कुमार उर्फ प्रशांत बताया जा रहा है। दादा देव बल्ली राय के अनुसार शनिवार को शाम करीब 4 बजे सुशांत अपने घर के पास ही खेल रहा था,अचानक गायब हो गया। घटना के बाद परिजनों ने खुद खोजबीन शुरू की। उन्होंने बिदुपुर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में बच्चे को तलाशा,लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आशंका जताई जा रही है कि बच्चे का अपहरण किया गया हो सकता है। परिजनों ने इसकी सूचना रविवार की सुबह करीब 8 बजे पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौजूदा गंगा नदी में बच्चे की तलाश शुरू की। एसडीआरएफ की दो नावें खोज अभियान में लगी हुई हैं। ...