हाजीपुर, जुलाई 17 -- बिदुपुर l संवाद सूत्र बुधवार की अपराह्न तेज बारिश के साथ लगातार बिजली कड़कने और वज्रपात होने से व्यापक क्षति हुई है। थाने के चकसिकन्दर ढाला के पास ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों युवकों को लोग उठाकर उसके घर पर लाए और वहां से तुरंत बिदुपुर सीएचसी में ले जाकर भर्ती करवाया गया। वहां पर चिकित्सक ने युवक देव कुमार पिता प्रमोद पासवान को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके पड़ोसी राजू कुमार का इलाज किया जा रहा है। सूचना पाकर 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीसरे घायल व्यक्ति को भी सीएचसी में ले आई जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चकबिहारी गांव के 20 वर्षीय देव कुमार अपने साथी राजू कुमार के साथ चकसिकन्दर डीजल लाने गया था। लौटते स...