हाजीपुर, जनवरी 11 -- बिदुपुर,संवाद सूत्र। बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर गांव के एक घर के समीप बने तहखाने में छिपाकर रखे लगभग दो सौ कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने दो कारोबारी को गिरफ्तार भी किया है। यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर बिदुपुर पुलिस और एएलटीएफ द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी। गिरफ्तार लक्ष्मी राय और चंदन कुमार गंगाब्रिज थाने के लिट्टियाही का रहने वाला है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की रहीमपुर के एक तहखाने में भरी मात्रा में शराब छिपाकर रखा है। सूचना के आलोक में एएलटीएफ टीम के साथ एक टीम गठित कर छापेमारी किया गया। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष रवि प्रकाश के अलावा एसआई राकेश कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। छापेमार...