हाजीपुर, जनवरी 15 -- बिदुपुर, संवाद सूत्र बिदुपुर थाना के बालाटांर गांव में अपने घर की छत ही करंट लगने से बुधवार की शाम एक व्यक्ति की मौत हो गई। करंट लगने के बाद वह छत से नीचे गिर पड़ा। जख्मी अवस्था में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम हाजीपुर सदर में करने के बाद नगर थाने की पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर मृतक के परिजन घर आए। गुरुवार की सुबह ही ग्रामीणों के साथ शव को हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों ने ढेवा चौक के समीप रखा और आवागमन अवरुद्ध कर दिया। मुख्य मार्ग पर टॉयर जलाकर आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग करने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग के दौरान प्रशासन विरोधी नारे भी लगाए। जाम की सूचना पर डायल 112 टीम पहुंची, जिस...