हाजीपुर, जून 26 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोग आशंकित है, पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठाए जा रहे है l सोमवार की रात विष्णुपुर राजखंड के एक सैनिक सोनू कुमार के बंद घर में तीन चोरों ने घर का ताला काटकर चोरी कर लिया l चोरों के चेहरे सीसीटीवी में दिखाई देता है l चोरी की जानकारी होने पर सैनिक ने सीसीटीवी फुटेज के साथ ऑनलाइन एफआईआर किया है l वहीं सोमवार की देर रात दिलावरपुर पूर्वी में सनातन कुमार के घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपए के गहने एवं पच्चीस हजार रुपए नगदी चुरा लिए। इस मामले में सनातन कुमार ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में कहा है कि चार दिन पहले दरवाजे पर आलमारी में से 54 हजार रुपए चुरा लिए गए l वही बिदुपुर सीएचसी में बाइक लगाकर अस्पताल गए चंदपुरा सैदाबाद के मुकेश कु...