हाजीपुर, नवम्बर 11 -- बिदुपुर । संवाद सूत्र अक्टूबर माह के अंतिम दिनों में आयी बारिश के कारण करोड़ों रुपए के धान के फसल बर्बाद हो गई। किसानों को बहुत नुकसान हुआ है। तैयार धान की फसल कुछ कटनी के बाद और आधे से ज्यादा कटनी के पहले गीली मिट्टी से जुड़कर खराब हो गई। धान खेत में ही अंकुरित हो गए। मालूम हो कि बिदुपुर प्रखंड के सहदुल्लाहपुर धोबौली, नावानगर, मझौली, चकसिकंदर, चकठकुरसी कुसियारी, खानपुर पकड़ी, मथुरा, अमेर, माइल, कंचनपुर आदि गांव के सैकड़ों एकड़ में रोपी गई धान की फसल बर्बाद हो गई है। विदुपुर प्रखंड में कुल 3520 हेक्टेयर भूमि में इस वर्ष धान की फसल लगाई गई थी, जिसमें सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, सबौर सम्पन्न योजना, 10 वर्ष से कम के प्रभेद आदि सभी योजनाओं का लाभ लेकर किसानों ने खेती की थी । सब बर्बाद हो गया। ...