हाजीपुर, जुलाई 6 -- बिदुपुर, संवाद सूत्र। बिदुपुर के माइल गांव में शनिवार को करंट से एक बच्चे की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसे विभागीय लापारवाही बता रहे है और घटना को लेकर लोग आक्रोशित हैं। मिली जानकारी के अनुसार अंश कुमार, पिता वीर बहादुर राय अपने घर के सामने खेल रहा था। जब पोल से टूटकर गिरी तार जिसमें करंट प्रवाहित थी उसके चपेट में आ गया। बिजली कटने के बाद लोग उसे उठाकर ले गए लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। पूर्व जिप प्रतिनिधि अंजन कुमार सिंह, मोनू सिंह आदि ने बताया कि घटना विभाग के मनमानी के कारण हुई है जेई और लाइनमैन को कई दफा बिजली पोल और जर्जर तार को बदलने के लिये कहा गया है। जिस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। मनमाने ढंग से पोल और तार ग्रामीण इलाको से ले जाए गए है। जिसके चल...