हाजीपुर, अगस्त 12 -- बिदुपुर, संवाद सूत्र। हाजीपुर- महनार मुख्य मार्ग बिदुपुर थाना क्षेत्र के राजसन चौक के पास रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर टॉयर जलाकर रोड को जाम कर दिया। सड़क दुर्घटना में मौत और सड़क जाम की सूचना पर बिदुपुर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक हाजीपुर-महनार रोड पार कर रहा था। इसी दौरान हाजीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। मृत व्यक्ति राजसन गांव की स्व. राजेश्वर सिंह का पुत्र बिरजू सिं...