हाजीपुर, सितम्बर 14 -- हाजीपुर। निज संवाददाता केंद्र सरकार ने बिदुपुर और राघोपुर दियारे के लोगों की मांग पर फतुहा-बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर रेल पुल बनाने के लिए सर्वे कार्य की स्वीकृति दे दी है। स्वीकृति मिलने पर प्रसन्नता जताते हुए लोजपा रा के कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटी। जिला प्रभारी अशरफ अंसारी ने शनिवार को सर्किट हाउस में प्रेस कॉफ्रेंस कर कहा कि पार्टी संस्थापक राम विलास पासवान का एक सपना पूरा हुआ। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान लोकसभा के विकास के लिए प्रयत्नशील हैं। उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार के साथ राजधानी पटना से जोड़ने के लिए लगभग 10 किलोमीटर लंबी बिदुपुर-फतुहा के मध्य नई रेल लाईन सहित गंगा नदी पर पुल के निर्माण हेतु फाइनल लोकेशन सर्वे को स्वकृति मिली है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि वर्षों का लंबित मांग आज...