हाजीपुर, फरवरी 16 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर प्रखण्ड ग्राउंड में बिदुपुर प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शुरू किया गया। लीग मैच में अब तक आठ टीम भाग लिया। रविवार को ओपनिंग मैच विवेक इलेवन जन्दाहा और राशिद इलेवन ताजपुर के बीच खेली गई। टॉस जीतकर विवेक इलेवन ने बल्लेवाजी की और निर्धारित 16 ओवर के मैच में 197 रन बनाई। वही चेस करने उतरी राशिद इलेवन की टीम 15.4 ओवर में ऑल आउट होकर मात्र 104 रन बनाई। मैच के मुख्य अतिथि क्षत्रिय महासंघ के अध्यक्ष मिंटू सिंह, डॉ.जितेन्द्र सिंह, नीलमणि भक्ता, सहित ब्रज किशोर सिंह, बिट्टू सिंह, देव कुमार रमन, कौशल राय, जितेन्द्र राय, रूपेश कुमार द्वारा लीग मैच के आयोजन में अहम योगदान दिये जा रहे। व्यवस्थापक सन्तोष कुमार यादव, माही सिंह, बिक्रम कुमार यादव, कन्है...