हाजीपुर, मई 30 -- बिदुपुर l संवाद सूत्र बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र में बुधवार के ग्यारह बजे रात से बिजली गुल है जिसके कारण इलाके में त्राहिमाम मचा हुआ है l भीषण गर्मी में बिजली न रहने के कारण लोग रात भर सो न सके और गर्मी से बेचैन रहे l अधिकांश घरों के टंकी का पानी समाप्त हो गया जिससे लोग बिना स्नान किए बेचैन दिख रहे है l इधर बिजली विभाग के तमाम कर्मी फोन को बिजी मूड में बना कर रखे है। जिससे जनता हल कान हो रही है l यही नहीं जिन घरों में इनवर्टर लगा है उसका बैट्री बैठ गया है l इधर केला और सब्जी की खेती के पटवन बाधित होने से फसल पर प्रतिकूल प्रभाव भी पर रहा है l उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली विभाग को बिदुपुर उपकेंद्र में सबसे ज्यादा राजस्व जमा होता है लेकिन विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर खानापूर्ति करते है और राशि की बंदरबांट हो जाती है l जिस...