समस्तीपुर, मई 31 -- बिथान।प्रखंड क्षेत्र के सक्षमता-2 पास शिक्षकों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है ये सभी शिक्षक सक्षमता परीक्षा-2 पास करने के बाद विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्त हुए थे ।लेकिन अब तक शत-प्रतिशत शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाया है। बीआरसी पर बीईओ मनोज कुमार मिश्र के जनता दरबार में शनिवार को सक्षमता परीक्षा-2 पास शिक्षक ने वेतन भुगतान करने की मांग करते हुए मांग पत्र भी बीईओ को दिए जिस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने जिला को अवगत कराते हुए वेतन की भुगतान करने की आग्रह किया। तीन महीने से वेतन न मिलने के कारण शिक्षकों में नाराजगी अब धीरे-धीरे बढ़ रही है कई शिक्षक संगठनों ने इस मुद्दे पर जल्द समाधान की मांग की है शिक्षा विभाग ने भरोसा दिलाया है कि शेष शिक्षकों को जल्द से जल्द वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा. ...