समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- बिथान। प्रखंड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव शांति और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। मतदान समाप्त होने के बाद अब राजनीतिक गलियारों में समीक्षाओं का दौर जारी है। हर राजनीतिक दल के कार्यकर्ता बूथ-बूथ जाकर आंकड़ों की पड़ताल कर रहे हैं कि किस बूथ पर कितना समर्थन मिला और कौन-सा वर्ग किस ओर झुका। इस बार के चुनाव में सबसे बड़ी चर्चा महिला मतदाताओं को लेकर है। मतदान के दौरान महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। कई मतदान केंद्रों पर महिला मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक दर्ज किया गया। चुनावी विश्लेषकों का कहना है कि बिथान में इस बार महिला वोटर ही परिणाम की दिशा तय कर सकती हैं। राजनीतिक हलकों में यह चर्चा जोरों पर है कि महिला मतदाताओं का झुकाव किस दल की ओर रहा। खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लागू की गई शराबबंदी, महिला सुरक्ष...