समस्तीपुर, जनवरी 30 -- बिथान। बिथान पुलिस ने गुप्त सूचना पर मंगलवार देर रात छापेमारी कर सिहमा गांव से बिट्टू हत्याकांड में आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान सिहमा गांव निवासी चंद्रबली यादव के 22 वर्षीय पुत्र विजय कुमार उर्फ बबली के रूप में की गई। लगभग 22 दिन पूर्व सिहमा गांव में ताश का खेल देख रहे युवक बिट्टू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। परिजनों ने अपने गोतिया पर हत्या का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज गई थी। जिसके बाद पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि बिटटू हत्याकांड के आरोपियों के विरुद्ध लगातार 20 दिनों से छापेमारी की जा रही थी। परंतु कामयाबी नहीं मिल रही थी। मंगलवार देर रात गुप्त सूचना पर आरोपी के घर पर छापेमारी की गई। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। ...