समस्तीपुर, अप्रैल 29 -- बिथान। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 26 लोगों की याद में बिथान में कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च में जन सुराज पार्टी के नेत्री इंदु गुप्ता के साथ स्थानीय नागरिक और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में कैंडल और बैनर लिए। उन्होंने आतंकवाद विरोधी नारे लगाए। इंदु गुप्ता ने पहलगाम की घटना की कड़ी निंदा की।उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।कार्यक्रम में शामिल लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लिया। सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...