समस्तीपुर, अक्टूबर 19 -- बिथान। दीपावली जैसे पावन पर्व के ठीक पहले बिथान बाजार में मिठाइयों की दुकानों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया। अंचलाधिकारी रूबी कुमारी और बिथान अपर थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में बिथान बाजार स्थित कई मिठाई दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई दुकानों में खुली वर्तन में रखी मिठाइयां, जिन पर मक्खियों का मरा हुआ झुंड जमा पाया गया। वहीं कुछ दुकानों में महीनों पुरानी,बदबूदार मिठाइयां और पनीर भी बरामद किए गए। जांच के दौरान दुकानों से पनीर, मिठाइयां और खुले में रखे खाद्य पदार्थ मिले, जिनमें गंदगी और मक्खियाँ पाई गयी। दुकानों के अंदर स्वच्छता का घोर अभाव देखने को मिला। अंचलाधिकारी रूबी कुमारी ने बताया कि दीपावली के अवसर पर नकली और मिलावटी मिठाइयों की बिक्री तेज़ी...