समस्तीपुर, सितम्बर 16 -- बिथान। बिथान बाजार क्षेत्र की सड़कों पर जल जमाव की समस्या दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है। बारिश के बाद सड़कें पानी में डूब जाती है जिससे राहगीरों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नालों का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाती है। कई दुकानदारों ने बताया कि जल जमाव के कारण ग्राहक बाजार आने से कतराते हैं, जिससे उनके व्यापार पर भी असर पड़ रहा है। दुकानदारों ने बताया कि हर बारिश के बाद यही हालत रहता है। स्कूली बच्चों को भी इस जल जमाव से काफी परेशानी हो रही है। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को स्कूल आते जाते समय गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उनके बीमार होने का खतरा बना रहता है। पूर्व मुखिया भिखारी लाल प्रसाद सिंह व शंभू अग्रवाल ने संबंधित अधिक...