समस्तीपुर, नवम्बर 16 -- बिथान। हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा। बिथान थाना क्षेत्र में देर रात्रि तक थाना अध्यक्ष चंद्रप्रकाश राजू के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम लगातार गश्ती करते देखे गये। चुनाव परिणामों के बाद किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या तनावपूर्ण स्थिति से बचने के लिए पुलिस कर्मियों ने प्रमुख मार्गों, बाज़ार क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी। थानाध्यक्ष ने गश्ती के दौरान स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और आश्वस्त किया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पुलिस का कहना है कि चुनाव परिणामों के बाद उत्पन्न होने वाली किसी भी संभावित समस्या से निपटने के लिए अतिरिक्त बल भी तैनात रखा गया है, जिससे क्ष...