बरेली, नवम्बर 15 -- स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिथरी चैनपुर में मॉडल इम्युनाइजेशन सेंटर (एमआईसी) का शुक्रवार को सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने शुभारंभ किया गया है। जिले का यह चौथा एमआईसी है। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि एमआईसी का उद्देश्य बच्चों के अनुकूल वातावरण में उत्कृष्ट टीकाकरण सेवाएं प्रदान करना है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत रंजन ने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय की तर्ज पर डॉ. उत्तरा शर्मा ने एमआईसी बनाया गया है। यूपीएससी का चयन डिलीवरी लोड (प्रसव) की संख्या के आधार पर किया गया है। यहां टीकाकरण, कोल्ड चेन प्वॉइंट की सुविधा, प्ले एरिया, टीकाकरण कक्ष और प्रतीक्षा के लिए पर्याप्त स्थान है। सीएचसी बिथरी की प्रभारी डॉ. उत्तरा शर्मा ने बताया कि मॉडल टीकाकरण केंद्र में पहले बच्चों को आराम से बैठाया जाए...