बरेली, नवम्बर 16 -- फरीदपुर/बिथरी। बिथरी चैनपुर इलाके के भगवतीपुर गांव में कमुआ तिराहे पर दो बाइकें आमने-सामने टकरा गईं। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम को भिजवाए हैं। बिथरी चैनपुर थाने क्षेत्र के गांव भगवतीपुर निवासी सुरेश पाल के 31 वर्षीय बेटे अमित कुमार की गांव में ही दूसरे छोर पर परचूनी की दुकान है। शनिवार देर शाम वह दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहा था। उसकी बाइक कमुआ तिराहे पर पहुंची तो सामने से आए हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव अलहिया टाढे निवासी 32 वर्षीय देवेश कुमार पुत्र विशंबर दयाल की बाइक से टकरा गई। जोरदार टक्कर होने पर अमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवेश गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद ति...