आगरा, जनवरी 17 -- शुक्रवार की देर रात बितरोई रेलवे स्टेशन के आउटर पर बरेली की ओर से कासगंज की तरफ आ रही मालगाड़ी की बोगी के दो पहिए पटरी से उतर गए। इससे रेल संचालन प्रभावित हो गया। इसकी सूचना इज्जतनगर रेल मंडल के कंट्रोल रूप को सूचना दी गई। इसके बाद कासगंज रेलवे स्टेशन से एआरटी ट्रेन बुलाई गई। इसके लिए कासगंज स्टेशन का आपात सायरन बज उठा। देर रात ही कासगंज और बरेली से इंजीनियरिंग विभाग की टीम बितरोई के लिए रवाना गई। बरेली इज्जतनगर रेल मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि, मालगाड़ी आउटर पर कासगंज की ओर जा रही थी तभी एक जानवर मालगाड़ी से टकरा गया। मालगाड़ी के इंजन के बाद की एक बोगी के दो पहिए बेपटरी हो गए। इससे रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इसकी सूचना कंट्रोल पर मिलने के बाद एआरटी कासगंज से बितरोई रेलवे स्टेशन के लिए पहुंचने के लिए संदेश कासगंज को ...