मेरठ, अप्रैल 19 -- साइबर अपराधियों ने बिडिंग में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर महिला से लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दिया। महिला ने साइबर थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। गंगानगर निवासी कंचन सिंह ने बताया कि 8 अप्रैल, 2024 को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपनी पहचान मुंबई निवासी अंकित के रूप में कराई। यह भी बताया कि वह बिड एडवाइजर है। बिड प्रोडक्ट का प्रोसेस बताया और बिडिंग में लाखों के मुनाफे के लालच देकर जाल में फंसा लिया। जालसाजों ने 1100 रुपये खाते में डाले और ऐप डाउनलोड कराकर उस पर आईडी बनवा दी। इसके बाद 10 हजार रुपये लेकर मुनाफा दिखाने के लिए 14905 रुपये रिटर्न किए। वह भरोसा करती गई और उनके बताए खातों में करीब 9 लाख रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी। बीच बीच में वह अंकित से भी बात करती रही, जिसने मुनाफे का विश्वास दिलाए र...