शामली, जनवरी 28 -- ऊन तिराहे पर स्थित पीडब्ल्यूडी की भूमि पर निर्माण करने की शिकायत पर जागे विभाग के अधिकारियों ने राजस्व विभाग के अधिकारियों व पुलिस की मदद से निर्माण कार्य को रूकवा दिया। बता दें कि विभागीय भूमि पर कई दुकानों का अवैध निर्माण हुआ है,जिसके खिलाफ अब विभाग कार्यवाही कर सकता है। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव बिडौली मार्ग पर ऊन तिराहे के सामने लोक निर्माण विभाग की भूमि खसरा नम्बर 198 पर चौसाना के कुछ तथाकथित लोग अवैध निर्माण कर रहे थे। जिसकी ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी। शिकायतकर्ताओं की बताई गई भूमि का मिलान कर विभागीय जेई पंकज कुमार ने राजस्व विभाग के अधिकारियो से सम्पर्क किया और पुलिस की मदद से निर्माण कार्य को रूकवा दिया गया। जानकारी के अनुसार दुकानों के निर्माण के लिये नींव भर दी गई है और बीम ड...