शामली, जुलाई 3 -- बिडौली-चौसाना मार्ग पर सडक के किनारे लोक निर्माण विभाग की सम्पत्ति पर वन विभाग द्वारा हजारो की संख्या मे पेड लगाये गये है। जहॉ से मंगलवार की शाम को लक्कड कटे शीशम के पेड काटकर ले गये। जिसकी भनक ना तो स्थानीय पुलिस को लगी और ना ही वन विभाग की नींद टूटी। अवैध तरीके से प्रतिबंधित पेडो को काटने का फोटो-विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चौसाना से बिडौली जाने वाले मार्ग पर सडक के किनारे हजारो की संख्या मे वन विभाग ने पेड लगाये हुये है। जिस स्थान पर पेडो को लगाकर संरक्षित किया गया है ,वह भूमि लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत आती है। जहॉ मंगलवार को 6-7 लक्कड कटे पहुॅचें और जड से ही शीशम के पेडो को काटकर ले गये। कई लोगो ने उस समय फोटो अपने कैमरे मे लिये जब लक्कड कटे पेडो को लादकर ले जा रहे थे। बताते है कि एक दर्जनो पेडो को काटा...