शामली, जून 6 -- बिडौली मार्ग के सकौती गांव के निकट एक तेज रफ्तार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक को पिता चला रहा था और दो बेटी बाइक पर बैठी थी। हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, बाइक चालक पिता व एक बेटी की हालात गम्भीर बनी हुई है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। वहीं, घायलों को करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में इलाज चल रहा है। ब्रजेश पुत्र नाथीराम निवासी मछरौली थाना गंगोह जिला सहारनपुर अपनी दो बेटियों चेतना व निकिता के साथ बाइक पर सवार होकर पानीपत हरियाणा से अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही बिडौली मार्ग के सकौती मे पहुंचा तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें निकिता गम्भीर घायल हो गई और कुछ समय के बाद मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता ब्रजेश व चे...