रांची, नवम्बर 12 -- रांची, संवाददाता। जिला प्रशासन ने एक बार फिर मंगलवार को बार एंड रेस्टोरेंट में छापेमारी की। लालपुर थाना में आने वाले कई बार एवं लॉन्ज में कोटपा अमेंडमेंट अधिनियम 2021 के तहत जांच की गई। इस बीच टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्लाजा चौक स्थित बिडोरा बार एंड लॉन्ज की तलाशी ली। यहां पर टीम ने ग्राहकों को हुक्का परोसते हुए पकड़ा। इसके बाद टीम ने प्रतिष्ठान मालिक और हुक्का का सेवन करने वालों पर 70 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इस बीच बार संचालक को भविष्य में कानून तोड़ते हुए पकड़े जाने पर और सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रतिष्ठान का लाइसेंस भी रद्द करने की हिदायत दी। रांची जिला स्मोक फ्री है घोषित बता दें कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसडीओ उत्कर्ष कुमार की आरे से विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। ज्ञात...