वाराणसी, अगस्त 9 -- वाराणसी, संवाद। बीएचयू के बिड़ला हॉस्टल में दो युवकों को बंधक बनाकर मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। मामले में लंका थाने की पुलिस अपहरण, जानलेवा हमला और लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। खोजवा निवासी कौशिक गुप्ता ने लंका पुलिस को बताया कि वह अपने मित्र मिर्जापुर जिले के चुनार निवासी आर्यन सिंह के साथ गुरुवार को बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर जा रहा था। एलबीएस छात्रावास के समीप कुछ लड़कों को देखकर हम दोनों रुक गए। वहां मौजूद लड़के आवाज देकर दोनों को जाने के लिए इशारा करने लगे। इस बीच दूसरी तरफ से दीपक सिंह, अंश गोस्वामी, प्रियांशु प्रियम, आशीर्वाद वर्मा, आदि श्रीवास्तव, शुभम सिंह तथा कुछ अन्य लड़के आए और दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों की पिटाई करने के दौरान ईंट पत्थर से मारकर गंभीर रूप से घायल क...