हल्द्वानी, फरवरी 18 -- हल्द्वानी।आर्यमान विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग के कक्षा 4 और 5 के 22 छात्रों ने 17 फरवरी 2025 को समुदाय रेडियो, हैलो हल्द्वानी की एक शैक्षणिक यात्रा की। शिक्षिका बीना जोशी और शिल्पी नेगी के मार्गदर्शन में, छात्रों ने सामुदायिक रेडियो की दुनिया की जानकारी प्राप्त की। प्रधानाध्यापिका वन्दना टम्टा ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को समुदाय रेडियो की अवधारणा और महत्व के बारे में शिक्षित करना है। प्रधानाचार्य प्रवेश मेहरा ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए इस तरह के आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और रेडियो रिकॉर्डिंग और प्रसारण का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकें। सामुदायिक रेडियो की ओर से डॉ राकेश रयाल(प्रभारी ) एवं डॉ सुनीता भास्कर ने सामुदायिक रेडियो के अर्थ और महत्व पर...