हल्द्वानी, सितम्बर 15 -- हल्द्वानी। आर्यमान विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग हल्द्वानी में पहली कक्षा में पढ़ने वाले आयुष ओबेरॉय ने एसओएफ साइंस ओलंपियाड में स्वर्ण पदक हासिल किया है। आयुष ने विशिष्ट उपलब्धि के तहत कक्षा एक में रहते हुए एसओएफ नेशनल साइंस ओलंपियाड 2024-25 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान (स्वर्ण पदक) प्राप्त किया। आयुष को स्वर्ण पदक, उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रमाणपत्र, गोल्ड मेडल ऑफ़ डिस्टिंक्शन और 8,333 की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया है। प्रधानाचार्य प्रवेश मेहरा ने कहा कि इतनी कम उम्र में यह असाधारण उपलब्धि न केवल आयुष के लिए अपितु उनके परिजनों और पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...