नैनीताल, अगस्त 1 -- नैनीताल, संवाददाता। नगर के बिड़ला विद्या मंदिर में शुक्रवार से तीन दिवसीय आईपीएससी विजुअल आर्ट्स फेस्ट शुरू हो गया है। यह वार्षिक कला महोत्सव देशभर के 22 प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को एक मंच पर लाकर उनकी सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करने का माध्यम है। फेस्ट के पहले दिन डूडलिंग, क्ले मॉडलिंग, क्यूबिस्ट पोट्रेट और कार्टूनिंग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी कला प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। इन कलाओं के माध्यम से छात्रों ने समकालीन विषयों और कल्पनाशीलता का सुंदर चित्रण किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों को विविध कलात्मक विधाओं में प्रयोग करने और आत्म-अभिव्यक्ति के नए रास्ते खोजने का अवसर प्रदान करता है। फेस्ट के सूत्रधार प्र...