नैनीताल, जून 24 -- नैनीताल। बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल में मंगलवार से दो दिनी अखिल भारतीय आईपीएससी ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरू हो गई है। मुख्य अतिथि एवं बिड़ला विद्या मंदिर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य सूरज अग्रवाल ने कहा कि ताइक्वांडो एक खेल नहीं, बल्कि यह अनुशासन, आत्म-नियंत्रण और आत्मरक्षा की कला भी है। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता की मेजबानी करना उनके लिए गर्व का क्षण है। प्रतियोगिता में बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल, एमिरेल हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, राजकुमार कॉलेज राजकोट, असम वैली स्कूल, संस्कार वैली स्कूल भोपाल व पेस्टल वीड स्कूल देहरादून समेत कई प्रतिष्ठित स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं। यहां वित्त प्रबंधक संजय गुप्ता, उप प्रधानाचार्य राकेश मुलासी, खेल प्रशिक्षक पृथ्वीराज सिंह किरौला, लीला सिंह बिष्ट, के...