विकासनगर, जून 28 -- सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार से ऑल इंडिया आईपीएससी अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। टूनर्मामेंट में मेयो गर्ल्स कॉलेज (अजमेर), विद्या देवी जिंदल स्कूल (हिसार), बिड़ला बालिका विद्यापीठ (पिलानी), कित्तूर सैनिक स्कूल (कर्नाटक) और पीजीएस समेत देश के शीर्ष विद्यालयों से 80 से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रथम मुकाबले में बिड़ला बालिका विद्यापीठ, पिलानी ने एकतरफा मैच में कित्तूर सैनिक स्कूल, कर्नाटक को 12-0 से पराजित किया। इस मैच में तनिष्का ने चार गोल कर अपनी टीम को शानदार बढ़त दिलाई। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप कुमार पांडा ने कहा कि खेल केवल पदक जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्म-अनुशासन और नेतृत्व की पाठशाला है। इस मैदान पर उतरने वाली हर खिलाड़ी देश का ...